Mandatory Public Disclosure
|
General Information
|
Parent Feedback
Admissions open for Classes Nursery, LKG and UKG -
Apply Now
WhatsApp us for Inquiries at
+91-8941812222
Home
About Us
About School
Founder's Message
President's Message
Manager's Message
Principal's Message
Vision & Mission
School At Glance
Admission
Admission Process
Registration Form
Examination & Promotion
Transport Fee
Fee Structure
Academics
Achivement
Staff Details
Our Result
School Houses
News & Events
Rules & Regulations
Transport Rules & regulation
Student Corner
Test Schedule
Book Details 2024-25
Date Sheet
Syllabus
School Timings
School Uniform
Subject Detail
School Calendar
Gazetted Holiday List
Curriculum
Holiday Homework
TC
Gallery
Photo Gallery
Video Gallery
Career
Contact Us
Registration
Rules & regulation
Home
Rules & regulation
अभिभावकों के लिए सामान्य निर्देश
कृपया बच्चे को साफ-सुथरी यूनिफॉर्म में भेजें। प्रतिदिन उसके पास रुमाल होना अनिवार्य है ।
कक्षा कार्य तथा गृह कार्य का मूल्यांकन परीक्षा में सम्मिलित है ।
बच्चे की डायरी प्रतिदिन चेक करें ।
मोबाइल नंबर बदलने पर स्कूल कार्यालय में अवश्य अवगत कराएं।
प्रत्येक मीटिंग में माता अथवा पिता का आना ही अनिवार्य है दिए गए समयानुसार ही मीटिंग में आएं ।
स्कूल में बच्चे की 75% उपस्थिति अनिवार्य है अन्यथा परीक्षा में प्रवेश नहीं मिलेगा ।
प्रत्येक दिन बच्चे के टिफिन में पौष्टिक भोजन व फल ही भेजें बाजार के खाद्य पदार्थ शनिवार के अतिरिक्त लाने पर जमा कर लिया जाएगा ।
माता-पिता अथवा संरक्षक के अतिरिक्त बच्चे को किसी भी स्थिति में स्कूल से किसी और को नहीं सौंपा जाएगा ।
अपरिहार्य परिस्थिति स्वास्थ्य संबंधी को छोड़कर स्कूल समय में अवकाश नहीं मिलेगा यदि किसी परिस्थिति वश अवकाश चाहिए तो मध्यावधि के बाद ही मिलेगा ।
बिना सूचना के 7 दिन से अधिक अवकाश लेने पर नाम स्वतः ही कट जाएगा एडमिशन फीस ₹200 पुनः जमा करने पर ही प्रवेश मिलेगा । (कक्षा एनसी से 8) ।
बिना सूचना के लगातार तीन दिन अवकाश लेने पर ₹200 शुल्क देकर पुनः प्रवेश मिलेगा।(कक्षा 9 से 12 ) ।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों को 1 महीने में अधिकतम 3 दिन का अवकाश अभिभावक के मोबाइल नंबर लिखित हस्ताक्षर किए गए प्रार्थना पत्र से ही मिलेगा । इससे अधिक के अवकाश की स्थिति में मेडिकल सर्टिफिकेट ही स्वीकृत होगा।
कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों का ब्यौरा प्रतिवर्ष सी0 बी0 एस0 ई0 बोर्ड द्वारा मांगा जाता है । 75% से कम उपस्थिति में परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा।
स्कूल से संबंधित जानकारी के लिए टेलीफोन 05 96022 40099 अथवा 8 006054 702 पर संपर्क करें।
स्कूल डायरी के पृष्ठों को कृपया ध्यान से पढ़ें तथा पेज नंबर 1 व पेज नंबर 2 को स्वयं पूरा करें। पेज नंबर 2 पर दिए गए विवरण के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति को बच्चे को नहीं सौंपा जाएगा।
डायरी में पूरे वर्ष की अवकाश सूची, पूरे वर्ष का परीक्षा कार्यक्रम व तिथियां, प्रतियोगिता सूची का विवरण दिया है । विद्यालय उसके अनुसार ही कार्यान्वित होगा किसी परिवर्तन की स्थिति में सूचना दी जाएगी।
प्रति शनिवार को विद्यार्थी को हाउस यूनिफॉर्म में ही विद्यालय आना है।
कोई भी टेस्ट व परीक्षा पुनः नहीं ली जाएगी।
बच्चे अपना बैग स्कूल डायरी व टाइम टेबल के हिसाब से लगाऐ।
विद्याल में कुछ बच्चों के टिफिन बाद में आते हैं। अतः सुरक्षा की दृष्टि से यह संदेहात्मक रहता है कि उसमें कोई विषैला पदार्थ तो नहीं है। अतः आपसे अनुरोध है कि टिफिन समय से तैयार कर बच्चों के साथ ही भेजें।
विद्यालय द्वारा भेजी गई किसी भी सूचना को संज्ञान में लेकर अभिभावक हस्ताक्षर करें ।
किसी भी तिमाही में प्रथम माह की 30 तारीख तक स्कूल फीस जमा करना आवश्यक है।
फीस जमा करते समय फीस कार्ड अवश्य लाएं अन्यथा फीस जमा नहीं होगी।
अभिभावक स्कूल डायरी में दिए गए अवकाश के रिकॉर्ड (पेज - 30 ) में ही विवरण भरकर हस्ताक्षर करें।
बच्चे को उसके जन्मदिन पर स्कूल यूनिफार्म में ना भेजें।
हर माह के अंतिम दिन बच्चों का अवकाश रहेगा।
Rules and Regulations
Punctuality and regularity in attendance is essential.
Students may be required to take part in various school activities and when required to do so, participation will be deemed compulsory.
Students must come to school in neatly laundered uniform and polished shoes. Hair should be trimmed and nails must be cut regularly. Trinkets, Jewellery should not be worn to School.
Pupils are forbidden to carry objectionable literature or expensive items to school. School does not take responsibility for lost articles, money etc.
Students are expected to take a balanced interest in studies, co-curricular activities and sports. They must study with zeal and devotion, be attentive in class and not distract others.
It is compulsary for all children to converse in English as the new CBSE syllabus stresses on student's competence to speak confidently and naturally in Englilsh.
Irregular attendance, habitual idleness, neglect of home work, disobedience and disrespect towards members of staff or bad moral influence justify dismissal of a student.
If students carrying mobile to School, the mobile will be confiscated & a fine of Rs. 100/- will be charged. Parents will be informed of the same.
Admission Enquiry
Chat with us on Whatsapp